सीएम भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल का दूसरा बजट किया पेश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल 1 लाख 2 हजार 907 करोड़ का दूसरा बजट पेश किया। बजट में युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। साथ ही शिक्षा, रोजगार के लिए भी अनेक नई योजनाओं का एलान किया गया है। खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का प्रयास भी किया गया है। इन सबके अतिरिक्त नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर में नए कॉलेज, हॉस्टल और स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की गई।
सरकार ने बजट में 16 नए कॉलेज खोलने का प्रावधान किया है। इनमें बेमेतरा, जशपुर, धमतरी और अर्जुंदा, बालोद में हॉर्टीकल्चर कॉलेज और लोरमी में एग्रीकल्चर कॉलेज खोले जाएंगे। बेमेतरा और तखतपुर में डेयरी कॉलेज खोले जाएंगे।
RANJANA