वर्चुअल सिग्नल से 3 कॉरिडोर पर चलेगी मेट्रो: दिल्ली मेट्रो
मेट्रो नेटवर्क में सिग्नल की खराबी के कारण दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने परिचालन प्रभावित होने की समस्या दूर करने के लिए तीनों पुराने कॉरिडोर के मौजूदा सिग्नल सिस्टम में तकनीकी परिवर्तन करने व वर्चुअल सिग्नल लगाने की तैयारी की है।
बता दे सबसे पहले ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली पर वर्चुअल सिग्नल लगाया जाएगा। इससे कॉरिडोर के किसी भाग पर मुख्य सिग्नल में तकनीकी खराबी होने की स्थिति में वर्चुअल सिग्नल से मेट्रो रफ्तार भर सकेगी। इससे सिग्नल सिस्टम में खराबी होने से परिचालन पर ज्यादा असर नहीं होगा, इसलिए यात्रियों को बड़ी सहायता मिलेगी।
RANJANA