दिल्ली में कृषि विज्ञान मेला की हुई शुरुआत
दिल्ली में तीन दिन का कृषि विज्ञान मेले की शुरुआत हो गयी है. मेला में सरकार और निजी कंपनियों द्वारा विकसित नवीनतम किस्म के बीज, प्रौद्योगिकी और अन्य उत्पादों को पेश किया गया है. इस दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश में प्रतिवर्ष अधिक संख्या में विश्वविद्यालयों से कृषि विशेषज्ञ और वैज्ञानिक पास हो रहे हैं. हमारे पास इनकी बड़ी संख्या है. सरकार कोष, सब्सिडी और प्रोत्साहन मुहैया करा सकती है लेकिन कृषि क्षेत्र में प्रवृत्ति होनी चाहिए और उसके लिए हमें कृषि को उपयोगी बनाना होगा.
RANJANA