अमेरिका तालिबान के बीच हुए शांति समझौते पर हमें हैरानी नहीं: विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिका और तालिबान के बीच हाल में हुए समझौते से किसी को व्यग्रता नहीं क्योंकि सबको यह पहले से पता था कि इसमें क्या होने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि शांति समझौते के तहत होने वाली प्रक्रियाओं को भारत को देखना होगा। बता दें कि अमेरिका और तालिबान के बीच हाल में ही शनिवार को कतर में शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इस समझौते के अनुसार, 14 महीने के भीतर अमेरिका अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को हटा लेगा। समझौते में शामिल किए गए अन्य शर्तें भी 135 दिन में पूरी कर ली जाएंगी।
RANJANA