पीएम मोदी सीएए लाखों शरणार्थियों के लिए लेकर आए हैं: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में सीएए को लेकर अफवाह दूर करने’ के लिए एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएए कानून लाखों शरणार्थियों के लिए लेकर आए हैं. हमें पीएम मोदी के मार्गदर्शन में 2.3 करोड़ वोट मिले. मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि राज्य के 18 सांसद संसद में प्रतिनिधित्व करके बंगाल को बदलने का प्रयास कर रहे हैं.’
पश्चिम बंगाल में और नहीं अन्याय मुहिम की शुरुआत करते हुए बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘बीजेपी आज एक अभियान शुरू कर रही है, मैं आज हर बंगाली को बताना चाहता हूं कि अब हम किसी भी बेइंसाफी को अंगीकरण नहीं करेंगे.’
RANJANA