सीएम योगी ने विधायकों को दिया उपहार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के आखिरी दिन विधायकों को उपहार दिया। इस दौरान उन्होंने विधायक निधि को दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये करने का ऐलान किया। साथ ही कहा कि विधायकों के वेतन-भत्तों व यात्रा कूपन की राशि बढ़ाने पर सोचने के लिए संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी।
सीएम ने कहा कि विभिन्न विभागों से जुड़े प्रस्तावों पर विधायकों के अनुबंध से काम कराया जाएगा। विभागों का बजट काफी बढ़ाया गया है। विधायक चाहेेंगे तो 50 से 100 करोड़ तक की योजनाओं पर काम करा सकते हैं।
RANJANA