सरकार को क्राइम के खिलाफ जीरो टोलरेंस रखना होगा: सचिन पायलट
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक शादी समारोह में भाग लेने जाेधपुर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने नागाैर व बाड़मेर में दलित युवकों से मारपीट जैसे घटनाओं की उत्तरदायित्व फैसला करने की आवश्यकता बताई। पायलट ने कहा कि दलित उत्पीड़न और इसी तरह की अन्य घटनाओं को रोकने के लिए औपचारिक पैग़ाम देना अवश्य है। लोगों को शंकित करने वालों को बताना पड़ेगा कि अब ऐसे अपराधियों को क्षमा नहीं किया जाएगा। इससे उनके मन में डर का कारण होगा। सरकार को क्राइम के विरुद्ध जीरो टोलरेंस रखना होगा।
RANJANA