HAL को इसरो ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने जानकारी दी है कि उसको भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने  जीएसएलवी-एमके का 50वां एल-40 L-40 चरण सौंपा है। एल-40 चरण को इस साल अगस्त में होने वाली इसरो की GSLV MKII-F12 उड़ान के लिए विकसित किया गया है।

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के एयरोस्पेस डिवीजन ने अब तक समन्वित और जीएसएलवी एमकेआईआई की 12 उड़ानों के लिए एल-40 चरणों की आपूर्ति की है।

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने GSLV-MKII का 50वां एल-40 चरण इसरो को सौंपा

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *