महाराष्ट्र सरकार ने कोरेगांव भीमा हिंसा से सम्बद्ध मामले लिए वापस
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कोरेगांव भीमा हिंसा मामले में विधान परिषद को बताया कि उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरेगांव भीमा हिंसा से संबंधित 348 मामलों को वापस ले लिए हैं। वहीं इससे संबंधित कुल 649 मामले दर्ज किए गए थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस एक्ट के अंतर्गत इससे सम्बद्ध बाकी अन्य मामलों की जांच कराई जाएगी। देशमुख ने कहा कि संपत्ति को हानि पहुंचाने के मामले में त्रुटिहीन लोगों के विरुद्ध चल रहा मुकदमा वापस लिया गया है। नियमों के अंतर्गत मामले वापस लेने की कार्यविधि पूरी की गई है। उन्होंने कहा कि इसी स्वरूप पर किसान आंदोलन के मामले भी वापस लिए जाएंगे।
RANJANA