नीरव मोदी के कीमती सामानों की होगी नीलामी: पीएनबी घोटाला
पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के 112 कीमती सामानों की नीलामी अब 3 मार्च से शुरू होगी। यह 5 मार्च तक चलेगी। ईडी ने सैफरन आर्ट कंपनी को नीरव के जब्त सामानों की ऑनलाइन और ऑफलाइन नीलामी की जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें नीरव की हीरे की महंगी घड़ियां, कार और दुर्लभ पेंटिंग्स की नीलामी होगी।
सूत्रों के अनुसार, नीरव की घड़ियों में ‘एयगर-ला-कोट् मेन्स’ की ‘रिवर्सो गिरोटोर्बिलन 2’ सीमित संस्करण के 70 लाख रुपए में, पाटेक फिलिप की ‘नॉटिलस’ ब्रांड नाम की सोने और हीरे की घड़ियों के भी 70 लाख रुपए तक में नीलाम होने की उम्मीद है।
RANJANA