हमारा उद्देश्य मप्र में निवेश की क्रांति लाना: सीएम कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाणगंगा स्थित आशा कन्फेक्शनरी के कार्यक्रम में कहा, हमारा प्रदेश पांच राज्यों से घिरा हुआ है, जो हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। जीएसटी आने के बाद इस ताकत में और वृद्धि हुई है। हम इसका पूरा लाभ उठाएंगे। हमारे विचार और दृष्टिकोण पूरी तरह से साफ़ है। हम चाहते हैं कि मप्र में निविष्ट की एक क्रांति आए। यह केवल नियम की नीतियों से मुमकिन नहीं है। इसके लिए हमें प्रदेशवासियों के सहयोग की आवश्यकता है। प्रदेशवासी व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़ें, जिससे मप्र में धन संबंधी तेजी आए।
RANJANA