हमारी हिंदू संस्कृति प्रगतिशील है: नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पांच हजार साल के इतिहास में अभी तक ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ है कि किसी हिंदू राजा ने कोई मस्जिद तोड़ी होगी या फिर तलवार के बल पर किसी का जबरन धर्म परिवर्तन कराया हो। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी हिंदू संस्कृति, हमारी भारतीय संस्कृति उन्नतिशील भी है, सभी समावेशी भी है और सहनशील भी है। साथ ही कहा कि हम मुस्लिम या मुस्लिम सभ्यता के नहीं किन्तु हम अच्छे हैं, सब अविश्वासी हैं इस सहजप्रवृत्ति के विरुद्ध हैं, हमारी संस्कृति न संकीर्ण है, न जातिवाद है और न ही सार्वजनिक है।
RANJANA