ऑनलाइन फूड व्यापार के लिए बेजोस और नारायणमूर्ति ने हाथ मिलाया
अमेजन के जेफ बेजोस और इन्फोसिस के एनआर नारायणमूर्ति अगले महीने संयुक्त रूप से ऑनलाइन फूड डिलिवरी बाजार में उतरने जा रहे हैं। क्या पता इससे देश में ऑनलाइन फूड डिलिवरी बाजार सस्ता हो सकता है, अमेजन प्राइम या अमेजन फ्रेश प्लेटफॉर्म के द्वारा लॉन्च की जाने वाली इस योजना पर पिछले तीन महीने से काम चल रहा है। अमेजन का मुकाबला स्विगी और जोमैटो से होगा। अभी बाजार में यही दो बड़ी कंपनियां हैं। उबर ने फूड डिलीवरी बिजनेस से अपने हाथ खींचकर पिछले महीने अपना कारोबार जोमैटो को बेच दिया था। इसके बाद जोमैटो का मार्केट शेयर 55% हो गया है। रेवेन्यू के हिसाब से स्विगी का मार्केट शेयर 60% के करीब है।
RANJANA