भाजपा को पिछले वित्त वर्ष में मिला 742 करोड़ का चंदा
भाजपा को पिछले वित्त वर्ष में 742 करोड़ और कांग्रेस को 148 करोड़ रुपये का चंदा मिला था। पार्टियों ने चुनाव आयोग को यह ब्योरा दिया था जिसे थिंक टैंक एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने संगृहीत किया है।
सूत्रों के अनुसार, 2017-18 के मुकाबले भाजपा के चंदे में 70 फीसद 437.04 से 742.15 करोड़ और कांग्रेस के चंदे में 457 फीसद 26 से 148.58 करोड़ की वृद्धि हुई थी, चूँकि पार्टियों के चंदे में 2016-17 के मुकाबले 2017-18 में 36 फीसद की कमी आई थी।
RANJANA