हांग कांग सरकार अपने नागरिकों को देगी 10-10 हजार डॉलर
हांग कांग सरकार ने अपने 70 लाख स्थानीय निवासियों को नकद सहायता देने की घोषणा की है। इस दौरान हांग कांग सरकार ने प्रत्येक स्थायी नागरिक को 10,000 हांग कांग डॉलर की सहायता देने की घोषणा की। बता दें कि हांग कांग सरकार अपनी मंदी से जूझ रही अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए ये उपाय कर रही है।
वित्त मंत्री ने कहा कि हांगकांग को अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से उबारने के लिए 120 अरब हांगकांग डॉलर का प्रावधान किया गया है।
RANJANA