पंजाब सरकार प्राइवेट थर्मल प्लांट के साथ हुए समझौते को लेकर श्वेत पत्र लाएगी
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने Punjab Assembly Budget Session में कहा कि प्राइवेट थर्मल प्लांट के साथ हुए समझौते को लेकर पंजाब सरकार श्वेत पत्र लाएगी और श्वेत पत्र इसी सत्र में विधानसभा में पेश किया जाएगा। इससे बिजली समझौतों को लेकर दशा साफ हाे जाएगी।
इसे दौरान उन्होंने कहा कि निजी बिजली कंपनियों से शिरोमणि अकाली दल, भाजपा के शासन में समझौते किए गए थे। राज्य सरकार इस पर विचार कर रही है और इस पर जल्द ही स्थिति साफ़ की जाएगी।
RANJANA