वैज्ञानिकों ने बनाया बच्चे की शक्ल का रोबोट
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एंड्रॉइड बेस्ड रोबोट बनाया है, जो पीड़ा महसूस कर सकता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि इंसानों से जैसे रोबोट होना नई बात नहीं है, लेकिन इनमें अहसास लाना बड़ी सफलता है।
इसका नाम ‘एफेट्टो’ नाम दिया है। यह कोमल स्पर्श और कठोर स्पर्श को पहचान कर सकता है और चेहरे पर इसके भाव देखे जा सकते हैं। इसमें इलेक्ट्रिकल चार्ज के द्वारा सिंथेटिक स्किन लगाई गई है, इसके द्वारा दर्द को महसूस किया जा सकता है।
RANJANA