मथुरा में पीएम मोदी, प्लास्टिक को खत्म करने के लिए देशवासियों से करेंगे अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मथुरा के दौरे पर हैं, उत्तर-प्रदेश के मथुरा में दो दिनों तक चलने वाले देश के सबसे बड़े पशु आरोग्य मेले का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. यह ऐसा मेला है, जहां प्रधानमंत्री मोदी जहां राज्य के लिए 1059 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम और देशव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम भी लांच करेंगे. 12662 करोड़ रुपये की लागत वाले राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 2024 तक 50 करोड़ से अधिक पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य है. मथुरा के दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में सुबह 10 बजे से आयोजित इस मेले में पीएम मोदी 10 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेंगे
इस मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन गिरिराज सिंह, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तर प्रदेश सरकार के दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री पशुपालन संजीव कुमार बालियान, केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, राज्य मंत्री, उप्र जय प्रकाश निषाद, सांसद हेमा मालिनी, गोवर्धन विधायक कारिंदा सिंह और बलदेव विधायक पूरन प्रकाश मौजूद रहेंगे.
इसी दौरान मेले में मथुरा नंदगांव में पर्यटन, सीवर सुदृढ़ीकरण के कार्य, पोतरा कुंड मथुरा पर फसाड लाइटिंग एवं म्यूजिकल फाउंटेन की स्थापना, आगरा और मुरादाबाद में आरआईडीएफ(नाबार्ड) योजना से बने पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक, कुल 165 पशु चिकित्सालय, रोग निदान प्रयोगशाला एवं वृहद गो संरक्षण केंद्र, वर्गीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र, बाबूगढ़, हापुड़, महिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ शाहजहांपुर का भी शुभारंभ होगा. इसके अलावा नोएडा और मुरादाबाद डेयरी पुनर्निर्माण कार्य और कन्नौज डेयरी की स्थापना होगी
मथुरा, नंदगांव, गोवर्धन, छाता, बरसाना में पर्यटन के सुदृढ़ीकरण, सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार, पुनर्निर्माण के कार्य, मथुरा में पेयजल पुनर्गठन कार्य और स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज परियोजनाएं, बीमार पशुओं के इलाज के लिए हेल्पलाइन संजीवनी सुविधा को सभी जिलों में लागू किया जाएगा. मथुरा डेयरी प्लांट के उत्पादन क्षमता को 60 हजार लीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर एक लाख लीटर प्रतिदिन किए जाने का लक्ष्य, वर्गीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र बाबूगढ़ हापुड़ का विस्तारीकरण, बुंदेलखंड पैकेज के तहत बांदा डेयरी की स्थापना कार्य का शिलान्यास होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर कुल 40 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों को झंडी दिखाकर प्रस्थान करेंगे.साथ ही मथुरा से देश को संबोधित करते हुए प्लास्टिक को खत्म करने की अपील करेंगे.