डोनाल्ड ट्रम्प परिवार के साथ देखने पहुंचे ताजमहल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प परिवार के साथ अहमदाबाद से आगरा पहुंचे। इस दौरान सभी ने यहां ताजमहल का दीदार किया। ट्रम्प ने विजिटर बुक में लिखा, इमारत भारतवर्ष की सौभाग्यशाली संस्कृति का राज्य-चिह्न है। वही, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी ने ट्रम्प का स्वागत किया। टूरिस्ट गाइड नितिन सिंह ने ट्रम्प और फर्स्ट लेडी को ताजमहल से जुड़े किस्से बताए। जिसे सुनकर ट्रम्प भावुक हो गए। ट्रंप ने विजिटर्स बुक में लिखा, ताजमहल हमें उत्तेजना देता है. यह भारतीय संस्कृति की विविधता और समृद्धि की प्रभावशाली उत्तराधिकार है. थैंक्यू इंडिया.’
ट्रम्प की यात्रा को लेकर एयरपोर्ट से ताजमहल तक के रास्ते में 21 जगहों पर 3000 कलाकार भारतीय कला और संस्कृति से उन्हें रूबरू कराया।
RANJANA