कैप्टन अमरिंदर को मिला आदर्श मुख्यमंत्री का अवाॅर्ड
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब में बेहतर शासन के लिए भारतीय छात्र संसद के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिष्ठा-संबंधी‘आदर्श मुख्यमंत्री’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान बीसीएस के 4 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के 10वें समारोह के आखिरी दिन पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी ने भेंट किया। बीसीएस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के उत्कृष्ठ अनुभव और परिपालन में लाए नैतिक मूल्यों को अंगीकरण किया।
इस दौरान कैप्टन ने कहा कि आप शक्ति या ठाठ-बाठ के लिए सत्ता में न आएं, किन्तु देश सेवा और अपने राज्य को और बेहतर बनाने के लिए क्रियात्मक हों। राजनीति आसान व्यवसाय नहीं है किन्तु 24 घंटे क्रियात्मक रहना पड़ता है।
RANJANA