दिवाली से पहले होगा samsung GALAXY M10s लॉन्च
Samsung गैलेक्सी कंपनी अपनी M सीरीज के तहत नया बजट श्रेणी स्मार्टफोन Galaxy M10s लॉन्च करने की तैयार कर रही है। जो कि कुछ समय पहले
ही सर्टिफिकेशन साइट Geekbench पर स्पॉट किया गया था। वहीं अब कंपनी की आधिकारिक साइट पर फोन का यूजर मेनुअल लिस्ट किया गया है। जिसके अनुसार फोन में Infinity-V डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप सी पोर्ट उपलब्ध होंगे।
सूत्रों के अनुसार Galaxy M10s में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। वहीं यूजर मेनुअल लिस्ट के मुताबिक फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक, proximity सेंसर और Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा खास फीचर के तौर पर फेस अनलॉक भी देखने को मिलेगा जो कि फोन को अधिक सुरक्षित बनाता है।