पीएम मोदी से उद्धव ठाकरे ने की मुलाकात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ठाकरे के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा- सीएए और एनआरसी के मामलो पर हमारी कांग्रेस से चर्चा चल रही है। इसीलिए महाराष्ट्र में नीरवता है। उन्होंने बताया- हमारी पीएम से सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर बातचीत हुई। सीएए को लेकर किसी को डरने की जरुरत नहीं है। सीएए का कानून, पड़ोसी देश में जो अल्पसंख्यक हैं, उन्हें नागरिकता देने का कानून है। ऐसे में हमारे यहां के लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है।
RANJANA