वैज्ञानिकों ने त्वचा कैंसर की जांच की दिशा में प्राप्त की बड़ी उपलब्धि
वैज्ञानिकों ने त्वचा कैंसर की जांच की तरफ से बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस दौरान वैज्ञानिकों ने शरीर में आठ ऐसे नए जीनोम स्थान का पता लगाया है जो किसी व्यक्ति में त्वचा कैंसर का खतरा बढ़ाने में योगदान निभाते हैं। बता दे इस शोध में त्वचा कैंसर के प्रकार स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा का कारण बनने वाले जीन की पहचान हुई है। साथ ही इस त्वचा कैंसर से जुड़ा यह अब तक का सबसे बड़ा जेनेटिक अध्ययन है। इस अध्ययन में स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा के करीब 150,000 मरीजों और 7,80,000 स्वस्थ लोगों को शामिल किया गया था।
RANJANA