दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में भारतीय टीम खेलेगी डे-नाइट टेस्ट मैच: BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीसीसीआइ के एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में एक बड़ी घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम अगले एक साल में दो डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। इनमें से एक टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर होगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच भारत में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा।
बता दे भारतीय टीम अहमदाबाद के मोटेरा में बने सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम की मेजबानी पिंक बॉल टेस्ट यानी डे-नाइट टेस्ट मैच में करेगी। सूत्रों के अनुसार, जनवरी-फरवरी 2021 में इंग्लैंड और भारत के बीच मोटेरा स्टेडियम में डे-नाइट टेस्ट होगा,
RANJANA