चाईबासा नरसंहार, सात लोगों की हत्या की जांच करेगी एनआईए: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने रांची पहुंचकर राज्य के 11 सांसदों को आश्वासन दिया है कि चाईबासा के बुरुगुलीकेरा नरसंहार की जांच एनआईए करेगी। इस मामले को लेकर सांसदों ने शाह को एनआईए जांच से संबंधित ज्ञापन सौंपा था। इस ओर, बुरुगुलीकेरा नरसंहार में मारे गए सात लोगों की गृह मंत्रालय रिपोर्ट बना रहा है। साथ ही पुलिस मुख्यालय से भी पूरी जानकारी मांगी है। रिपोर्ट तैयार हो जाने के बाद उसकी समीक्षा कर एनआईए को जांच करने का निर्देश देगा।
RANJANA