आर्मी चीफ ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना को दिए निर्देश
थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकंद नरवाने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी से उपजे हालात के बीच जम्मू में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां सेना की 16 कोर मुख्यालय नगरोटा में फील्ड कमांडरों के साथ बैठक की। साथ ही उन्होंने जम्मू संभाग में सुरक्षा की स्थितियों, राजौरी, पुंछ जिलों में गोलाबारी से उपजे हालात और सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम बनाने की तैयारियों का जायजा लिया। वही, मुकंद नरवाने ने सेना को कड़ी सर्तकता से दुश्मन के मंसूबों को नाकाम बनाने के भी निर्देश दिए।
RANJANA