काशी-महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन में बना महाकाल मंदिर
उत्तर प्रदेश के काशी और मध्य प्रदेश के उज्जैन, ओंकारेश्वर ज्याेतिर्लिंग तीर्थस्थलाें काे जाेड़ने वाली आईआरसीटीसी की निजी ट्रेन काशी-महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव के लिए एक सीट आरक्षित रखी गई है। सूत्रों के अनुसार, ट्रेन के काेच बी5 में सीट नंबर 64 पर भगवान भाेले बाबा के लिए सीट पर मंदिर बनाया गया है। बता दे ऐसा पहली बार है, जब किसी भगवान के लिए सीट आरक्षित की गई है।
RANJANA