वेंकैया नायडू ने टाटा स्टील के 100 साल पूरे हाेने पर जारी किया डाक टिकट
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू टाटा स्टील के 100 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जमशेदपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कंपनी के 100 साल पूरे हाेने पर डाक टिकट भी जारी किया। इससे पहले उपराष्ट्रपति वायु सेना के हेलीकाॅप्टर से रांची से साेनारी एयरपाेर्ट पहुंंचे। एयरपाेर्ट पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
वही, उपराष्ट्रपति एयरपाेर्ट से सीधे सेंटर फाॅर एक्सीलेंस पहुंचे। फिर यहां उन्होंने टाटा घराने पर निर्मित आर्काइव का अवलाेकन किया।
RANJANA