सीएम जयराम ने इंदौरा को दी कई सौगातें
मुख्यमंत्री कांगड़ा जिला के प्रवास के तीसरे दिन इंदौरा हलके के दौरे पर पहुंचने के दौरान गंगथ कस्बा में विधायक रीता धीमान और पूर्व विधायक मनोहर धीमान ने एक साथ स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए हिमाचल में चार और गोशाला खोलने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा ज्वालामुखी, पालमपुर, जयसिंहपुर और जवाली में गोशाला के लिए दो-दो करोड़ जारी किए जाएंगे। सचिवालय के लिए आठ करोड़, सड़क बाई पराल के लिए 12 करोड़, 35 करोड़ 80 गांवो के लिए जल आपूर्ति के लिए दिए जारी करने की घोषणा की गई।
RANJANA