अब फ़ैजाबाद बस स्टॉप को अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा
योगी आदित्यनाथ सरकार ने रामनगरी को अयोध्या धाम बनाने की नियमावली में एक और परिवर्तन किया है.
दरअसल, यूपी के परिवहन विभाग ने फ़ैजाबाद बस स्टॉप को अयोध्या धाम के नाम से बदल दिया है. इस मतलब यह है कि अब अयोध्या का टिकट अयोध्या धाम के नाम से बनेगा. वहीं, परिवर्तन की इस कड़ी में फैजाबाद बस स्टॉप को बदलकर अयोध्या बस स्टॉप कर दिया गया है.
RANJANA