श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे: अमित शाह
पीएम मोदी के राम मंदिर ट्रस्ट से बड़ी घोषणा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा है, ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे. इनमें एक ट्रस्टी सदा दलित समाज से रहेगा. सामाजिक सद्भाव को दृढ़ करने वाले ऐसे अभूतपूर्व फैसला के लिए मैं पीएम मोदी को बधाई देता हूंं.’
इस दौरान उन्होंने लिखा, ‘यह ट्रस्ट मंदिर से जुड़ा हर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा और 67 एकड़ भूमि ट्रस्ट को हस्तांतरित की जाएगी. मुझे विश्वास है कि करोड़ों लोगों का सदियों का इंतजार जल्द ही समाप्त होगा. वे प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर उनके भव्य मंदिर में दर्शन कर पाएंगे.’
RANJANA