सैदपुर हॉस्टल के छात्रों पर मिंटो हॉस्टल के छात्रों ने किया हमला: पटना
सैदपुर हॉस्टल के छात्र मां सरस्वती की मूर्ति का रानीघाट में विसर्जन करने जा रहे थे तभी मिंटो हॉस्टल के छात्रों ने हमला कर दिया। इससे अशोक राजपथ पर लालबाग के पास भगदड़ मच गई। मिंटो का जुलूस भी पास ही था। इसी बीच छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से फायरिंग, बमबाजी और पथराव होने लगा। एक राहगीर को भी गोली लगी। आधा घंटे तक दर्जनों राउंड गोलियां और बम चले।
इसी दौरान गोली और बम चलने से पटना विश्व विद्यालय के टीओपी प्रभारी दारोगा मनोज कुमार, 3 सिपाही के साथ चार आम लोग जख्मी हो गए।
RANJANA