नई ट्रांसपोर्ट निति एक महीने के भीतर में लाएगी सरकार
सरकार एक महीने के भीतर नई ट्रांसपोर्ट नीति लाने की तैयारी कर रही है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस नई ट्रांसपोर्ट नीति में इनोवेशन और रिफॉम्स पर खासतौर से जोर दिया गया है। इसके लिए इसमें वित्तीय प्रबंध भी किए गए हैं। इसी के साथ उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा और कच्चे तेल का आयात घटाने के लिए वैकल्पिक ईंधन पर जोर देने की बात भी कही। गडकरी ने स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशंस से अनुरोध किया कि वे पारंपरिक ईंधन की जगह सीएनजी, एलएनजी और बायो-फ्यूल को प्राथमिकता दें।
RANJANA