महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी, रामनाथ कोविंद समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
आज देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि है। इस दौरान उनकी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कांग्रेस व अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। वही, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘महात्मा गांधी जी के विचार आज भी उतने ही सदा रहनेवाले हैं जितने दशकों पहले थे। उन्होंने न सिर्फ भारत बल्कि समूचे विश्व को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
RANJANA