पीएफआई और एनजीओ के सात पदाधिकारी मनी लांड्रिंग मामले में हुए तलब
मनी लांड्रिंग मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उससे जुड़े एक गैर सरकारी संगठन के सात पदाधिकारियों को प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है। इन सभी के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत जांच चल रही है।
सूत्रों के अनुसार, पीएमएलए जांच के तहत इन पदाधिकारियों को ऐसे समय में तलब किया गया है, जबकि ईडी ने एक दिन पहले ही कहा था कि उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे ¨हिंसक प्रदर्शनों के पीछे पीएफआइ का हाथ है। हालांकि, पीएफआइ ने ईडी के इन आरोपों को निराधार करार दिया है। उसका कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा उसके संगठन को दबाने की कोशिश का यह हिस्सा है।
RANJANA