उद्धव ठाकरे की सरकार ने ‘शिव भोजना’ योजना को किया लागू
महाराष्ट्र में 26 जनवरी से उद्धव ठाकरे की सरकार ने ‘शिव भोजना’ योजना को पूरे राज्य में आज से लागू कर दिया है. इस दौरान गरीब और आवश्यकता रखनेवाले लोगों को सिर्फ 10 में खाना मिलेगा. सरकार ने इस योजना को पिछले महीने मंजूरी दी थी.
बता दे इस समय महाराष्ट्र में 125 सेंटर्स पर ‘शिव भोजन’ योजना की शरुआत की गई है. 10 रुपये की थाली के लिए सरकार 40 रुपये का अनुदान देगी. वही, मुंबई में नायर, केईएम, सायन अस्पताल और धारावी महिला बचत गट में ये योजना शुरू कर दी गई है.
RANJANA