XIAOMI की बड़ी बिक्री

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने ऐलान किया है कि अब तक 10 करोड़ स्मार्टफोन्स बेचे गए हैं. Xiaomi इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने कहा है कि भारत में अब तक Xiaomi ने 100 मिलियन स्मार्टफोन्स बेचे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, ‘Xiaomi India के लिए यह बेहद खास अवसर है. भारत में हमारी उत्पत्ति से अब तक लाखों Mi Fans द्वारा दिया जाने वाला प्यार है. कई ऐसे ब्रांड्स हैं जो भारत में Xiaomi से पहले आए हैं, लेकिन फिर भी वो हमसे काफी पीछे हैं’

पिछले कुछ सालों से Xiaomi के स्मार्टफोन्स भारत में काफी पॉपुलर हो रहे हैं और इनकी बिक्री भी काफी हो रही है. इसी के जरिये कंपनी भारत में लगातार आठ तिमाही से भारत में स्मार्टफोन सेग्मेंट में नंबर-1 है.

स्मार्टफोन के बाद अब Xiaomi ने भारत में स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स और टीवी पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. धीरे धीरे कंपनी ने कई स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं. इसी महीने कंपनी एक बार फिर से भारत में स्मार्ट होम डिवाइस को लेकर एक इवेंट आयोजित कर रही है जहां कई स्मार्ट होम डिवाइस लॉन्च किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *