अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल के विरोध को दिया शर्मनाक करार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ‘जीत की गूंज’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, सीएए को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रतिरोध को लज्जाजनक करार दिया और उन पर अयथार्थ ज्ञान फैलाकर 2015 का विधानसभा चुनाव जीतने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार केजरीवाल के सभी प्रयत्न निरर्थक होंगे. साथ ही कहा ‘भाजपा अतीत में ऐसे चुनाव जीती है जिनमें जीतना बहुत कठिन प्रतीत हो रहा था. उस समय हमारे विपक्षी खुश थे और समर्थक तनाव में थे, लेकिन जब हमारे साइबर योद्धा मैदान में उतरते हैं, तो हमारी जीत होती है.’
RANJANA