जाने कब है? षटतिला एकादशी व्रत
20 जनवरी को षटतिला एकादशी पड़ रही है. यह एकादशी माघ मास के कृष्ण पक्ष में पड़ती है. षटतिला एकादशी को काफी अहम माना गया है. इस दिन विश्व के पालनहार भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा उपासना की जाती है. षटतिला एकादशी को स्नान, खाने, प्रसाद, दान और तर्पण में तिल का प्रयोग किया जाता है. इस दिन पीले कपड़े पहनकर पूजा करें. पूजा में भगवान विष्णु को तिल अर्पित करना ना भूलें, इस व्रत को लेकर कहा जाता है कि इस दिन लोग जितना ज्यादा तिल इस्तेमाल करेंगे उनकी उम्र उतनी ही ज्यादा लंबी हो जाती है.
RANJANA