रेट्रोग्रेड इंट्रा रीनल सर्जरी के जरिए किडनी से निकाली जाएगी पथरी
प्रदेश के अब सरकारी अस्पतालों में एकमात्र पीजीआई के यूरोलॉजी विभाग में किडनी में पथरी निकालने की सर्जरी रेट्रोग्रेड इंट्रा रीनल तकनीक के जरिए की जा सकेगी,
आपको बता दे इस तकनीक के जरिए बिना चीरा टांका लगाए मरीज की किडनी से पथरी निकालकर उन्हें दो दिन में स्वस्थ करने का दावा किया गया है। सूत्रों के अनुसार, संस्थान में हाल ही में रेट्रोग्रेड इंट्रा रीनल सर्जरी की शुरुआत की गई है।
RANJANA