सरकार ने 65 टोल प्लाजा पर फास्टैग के नियमों में दी छूट
सरकार ने 65 टोल प्लाजा पर फास्टैग के नियमों में कुछ समय के लिए छूट दी है क्योंकि वहां अभी वहां टोल टैक्स का ज्यादा भुगतान लोग नकद करते हैं. इन 65 –टोल नाकों पर 25 फीसदी फास्टैग फीस वाले रास्तों को 30 दिन के लिए मिले-जुले भुगतान वाली लाइन में बदलने की छूट दी है. हाइब्रिड या मिली-जुली लेन में फास्टैग भुगतान और नकद भुगतान करने वाले, दोनों प्रकार के वाहन जा सकते हैं.
RANJANA