पैड वुमेन के नाम से मश्हूर तन्वी जौहरी को मिला महिला उद्यमी का अवार्ड: अमेजन संभव
अमेजन संभव में साल की सबसे श्रेष्ठ महिला पैड वुमेन के नाम से मश्हूर तन्वी जौहरी को उद्यमी के खिताब से नवाजा गया। आपको बता दे यह सम्मान तन्वी को खुद अमेजन.कॉम के सीईओ जैफ बेजोस ने दिया। तन्वी इससे पहले फोर्ब्स सूची में शामिल हो चुकी है। यूपी के मथुरा की तन्वी फिलहाल महिलाओं के लिए जैविक तरीके से सैनेटरी पैड बनाने वाली कंपनी कारमेसी की सीईओ और को-फाउंडर हैं।
POSTED BY -RANJANA