ईडी ने LMIPH के प्रमोटर व सहयोगी को किया गिरफ्तार: हैदराबाद
मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने जीएससी राजू व उनके सहयोगी एवी प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। राजू लियो मेरिडियन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स एंड होटल्स लिमिटेड के प्रमोटर हैं और एवी प्रसाद उनके सहयोगी। यह गिरफ्तारी बैंक लोन व फंड के हेराफेरी मामले में की गई है। मामले में कुल 1768 करोड़ की रकम का घोटाला किया गया।
POSTED BY -RANJANA