ICICI बैंक चंदा कोचर को दी गई बोनस रकम को लेगा वापस
चंदा कोचर की मुश्किले और भी बढ़ती जा रही है. अब ICICI बैंक ने चंदा कोचर को दी गई बोनस रकम वापस लेने के लिए हाईकोर्ट में रिकवरी सूट दाखिल किया है. बैंक चंदा को बोनस और अन्य फायदों के रूप में मिले 12 करोड़ रुपये वसूलना चाहता है.
बता दे चंदा कोचर को बैंक के CEO और MD पद से हटा दिया गया है. चंदा कोचर वीडियोकॉन समूह को 3,250 करोड़ रुपये का नियम के खिलाफ जाकर लोन देने के मामले में फंसी हुई हैं.
POSTED BY
RANJANA