सैन्य पुलिस में जल्द ही महिलाओं को शामिल किया जाएगा: आर्मी चीफ एमएम नरावने
इंडियन आर्मी चीफ एमएम नरावने ने चौथे आर्म्ड फोर्सेज वेटेरेंस डे पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, कि जल्द ही सैन्य पुलिस में महिलाओं की भर्ती किया जाएगा। इस उन्होंने कहा कि सैन्य पुलिस में जल्द ही महिलाओं को शामिल किया जाएगा। इसके तहत कुल 1700 महिलाओं को सेना में भर्ती होने का मौका दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 101 महिलाओं की ट्रेनिंग 06 जनवरी, 2020 से शुरू की जा चुकी है।
POSTED BY
RANJANA