त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएए के समर्थन में दिया बयान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सीएए से किसी देशवासी की नागरिकता छिनने वाली नहीं है, लेकिन कांग्रेस नक्सली के साथ मिलकर अफवाह फैला रही है। देश के लोगों को विरोधियों की चाल से सतर्क रहने की जरूरत है। भाजपा को विरोधियों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए घर-घर जाकर सीएए की सच्चाई से अवगत कराना होगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएए के मामले में आम जनता को सजग करने के लिए भाजपा ने प्रदेश में 300 रैलियां निकाली हैं। इन रैलियों में तीन से 15 हजार तक लोग शामिल थे।
POSTED BY
RANJANA