तेजस ने आइएनएस विक्रमादित्य पर लैंडिंग करके रचा इतिहास
तेजस ने विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रमादित्य पर लैंडिंग करके इतिहास रचा है। आपको बता दे यह पहली बार हुआ है जब कोई स्वदेशी लड़ाकू विमान किसी विमानवाहक पोत पर उतरा है।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा बनाया गया यह एयरक्राफ्ट अरेस्टर वायर की सहायता से उतरा। इस सफल लैंडिंग के बाद रूस, अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और चीन के बाद भारत विमान वाहक पोत पर अरेस्टिड लैंडिंग कराने वाला छठा देश बन गया है।
POSTED BY
RANJANA