आईटी कंपनी इन्फोसिस को 4,466 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा
देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4,466 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। बता दे यह तिमाही आधार पर 10.6% और सालाना आधार पर 23.7% ज्यादा है। रेवेन्यू 23,092 करोड़ रुपए रहा। यह जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2% और 2018 की दिसंबर तिमाही की तुलना में 7.9% अधिक है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) के लिए रेवेन्यू आउटलुक बढ़ाकर 10-10.5 फीसदी कर दिया है। अक्टूबर में 9-10 फीसदी का आउटलुक था।
POSTED BY
RANJANA