सीएम योगी ने गौ-संरक्षण के लिए दिखाई प्रतिबद्धता: उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश में गौ संरक्षण के लिए हर मदद कर रही है, इसी दौरान सीएम योगी ने मंडी के संचालक मंडल की एक मुख्य बैठक की. इस बैठक में योगी ने एक ओर जहां मंडियों से मिलने वाला उपकर सिर्फ सेवा भाव से गौ-आश्रय चलाने वाली संस्थाओं को ही दिए जाने का निर्देश दिया. वहीं, दूसरी ओर मंडियों की आय बढ़ने के बाद अब तक गो-आश्रयों को मंडी परिषद की ओर से दिए जाने वाले 2 फीसदी सेस को बढ़ाकर 3 फीसदी करने का निर्देश दिया है. इसके अतिरिक्त योगी सरकार ने गौ संरक्षण के लिए लखनऊ स्थित कान्हा उपवन और पशुपालन विभाग को करोड़ों की सहायता राशि भी मंजूर की है.
POSTED BY
RANJANA