प्याज की कीमतों में नए साल की शुरुआत में दिखी राहत
प्याज की कीमतों में नए साल की शुरुआत में राहत दिखी है। बता दे इसकी कीमतों में 40 प्रतिशत तक की कमी आ गई है। अधिकतर राज्यों में प्याज के थोक दाम 50 रुपए और खुदरा भाव 70 से 80 रुपए के बीच स्थिर हो गए हैं। जबकि एक महीने पहले तक खुदरा भाव 150 रुपए तक पहुंच गए थे। एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी नासिक की लासलगांव समेत मप्र, गुजरात व राजस्थान में नई प्याज की आवक होते ही मंडियों में सप्लाई भी डेढ़ से दो गुना बढ़ गई है। आवक अच्छी होने से कीमतों में गिरावट जारी है।
POSTED BY
RANJANA